राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आईआईएफटी दिल्ली में हर वर्ष हिंदी सप्ताह का आयोजन किया जाता है। राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए इस दौरान हिंदी निबंध लेखन, हिंदी प्रश्नोत्तरी, हिंदी टिप्पण प्रारूपण एवं कथा-कहानी कहो अपनी जुबानी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। निदेशक महोदय द्वारा हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में किसी विशेष कार्यक्रम के साथ मनाया जाता है।
हिंदी सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रमों की कड़ी में समय-समय पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कराया जाता है जिसमें अनेक विख्यात कविगणों को आमंत्रित किया जाता है। हिंदी सप्ताह का समापन हर वर्ष सांस्कृति रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाता है।
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कोलकाता परिसर पर भी हर वर्ष हिंदी सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम का प्रारंभ शपथ ग्रहण समारोह के साथ किया जाता है जिसमें सभी सहभागी अर्थात संकाय सदस्य, अधिकारी तथा कर्मचारी अधिकाधिक राजकीय कार्य हिंदी में करने की शपथ लेते हैं। तदोपरांत अध्यक्ष महोदय डॉ. के. रंगराजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रमों का शुभ आरंभ कराते हैं। कार्यक्रमों की श्रृंखला में भाषण व कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं तथा सहभागी विजेताओं को पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र व नकद राशि प्रदान की जाती है।