राजभाषा

नराकास व सलाहकार समिति की बैठकें

नराकास की बैठकें

संस्‍थान नगरीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (दक्षिण दिल्‍ली) का सदस्‍य है ।  नराकास द्वारा छमाही बैठकों का आयोजन किया जाता है तथा सदस्‍य के रूप में संस्‍थान की ओर से इन बैठकों में हिंदी अधिकारी सहित वरिष्‍ठ अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। इन बैठकों में राजभाषा संबंधी लिए गए निर्णयों पर संस्‍थान में की गई अनुवृत्ति कार्रवाई की रिपोर्ट निर्धारित समय-सीमा में संबंधित अधिकारी को प्रेषित की जाती है। नराकास द्वारा सदस्‍य कार्यालयों के बीच कार्याशालाएं व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिनमें संस्‍थान के अधिकारी/कर्मचारी अपनी सहभागिता दर्ज करते हैं ।  इसके अतिरिक्‍त संसथान के संदर्भ में मांगी गई सूचनाएं भी उपलब्‍ध कराई जाती हैं ।

नराकास को भेजी गई छमाही रिपोर्ट:

अनुवर्ति कार्रवाई रिपोर्ट

सलाहकार समिति की बैठकें

सलाहकार समिति की बैठकें माननीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री या वाणिज्‍य सचिव की अध्‍यक्षता में मंत्रालय में आयोजित की जाती हैं ।  वाणिज्‍य मंत्रालय के संबंद्ध कार्यालय इस समिति के सदस्‍य होते हैं, इस प्रकार संस्‍थान सलाहकार समिति का सदस्‍य है तथा समय-समय पर आयोजित इन बैठकों में संस्‍थान की ओर से सहभागिता दर्ज की जाती है। इन बैठकों में राजभाषा संबंधी लिए गए निर्णयों का संस्‍थान में भली-भांति कार्यान्‍वयन किया जाता है।

अनुवर्ति कार्रवाई रिपोर्ट