राजभाषा

हिंदी गृह-पत्रिका 'यज्ञ' एवं अन्य प्रकाशन

हिंदी गृह-पत्रिका 'यज्ञ'

राजभाषा के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार को ध्‍यान में रखते हुए संस्‍थान के हिंदी अनुभाग द्वारा प्रति वर्ष  हिंदी गृह-पत्रिका ’यज्ञ’ का प्रकाशन किया जाता है ।  पत्रिका में संस्थान की मुख्य गतिविधियां तथा राजभाषा के नियमों  के अतिरिक्त आईआईएफटी परिवार अपने मन की बात कविता, कहानी, नाटक, निबंध, आदि के माध्यम से व्यक्त करता रहा है । इससे सृजनात्मकता को बढ़ावा मिलता है एवं  विचारों का आदान-प्रदान होता है ।

अन्‍य हिंदी प्रकाशन

हिंदी में प्रकाशन – राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के अंतर्गत प्रशासनिक शब्‍दावली तैयार कर मुद्रण कराते हुए संस्थान के अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच वितरण की गई । संस्‍थान में प्रति वर्ष वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी किया जाता है।  वार्षिक रिपोर्टों का विवरण निम्‍नप्रकार है :